Surajpur Murder Case : सूरजपुर जिले में पुलिस ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के साथ पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपियों में सूरजपुर के एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है, इसके आलावा कुलदीप साहू पिता अशोक साहू, आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा, फुल सिंह पिता गनपथ सिंह, सूरज साहू पिता राजाराम साहू हैं। पांचों ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : सूरजपुर डबल मर्डर: कुलदीप साहू सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड में NSUI अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी भी शामिल..
अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई : सीएम साय
वहीं इस हत्याकांड में शामिल NSUI जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, अपराधी कितने दिनों तक छिपकर रहेगा, अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। आरोपी पकड़ में भी आ गया है। सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की पुलिस बहुत मुस्तैदी से काम कर रही है। हमारे गृह मंत्री ऊर्जावान हैं, उनके नेतृत्व में नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।
जिलाध्यक्ष को पद से हटाया
आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी को पद से हटाया दिया है. इसका आदेश जारी कर दिया गया है।