रायपुर | CG : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उपचुनाव होने जा रहा हैं, इसे लेकर चरों तरफ तैयारियां चल रही हैं. भाजपा का गढ़ माने जानें वाली सीट को जितने सभी पार्टिया काफी मेहनत कर रही हैं. आज हरियाणा के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय हरियाणा दौरे पर हैं. इससे पहले सीएम साय ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि रायपुर दक्षिण सीट भारतीय जनता पार्टी की है. लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीते हैं. पिछली बार करीब 65 हजार मतों से बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव जीता.
सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान
सीएम विष्णुदेव साय ने ये दावा भी किया कि इस बार भी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव कब
रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. 23 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे. भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद का चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई है.