रायपुर। CG DA Hike : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को अब 50% महंगाई भत्ता मिलेगा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 4 प्रतिशत DA बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं अब राज्य सरकार ने इसका आदेश भी आज जारी कर दिया है, आदेश के अनुसार, अक्टूबर महीने से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा। इससे 700 से लेकर 8000 रुपये तक का फायदा होगा।
इन्हें भी पढ़ें : DA HIke : दिवाली से पहले मोदी सरकार की बड़ी सौगात, केन्द्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में की 4% बढ़ोतरी
बता दें सातवां वेतनमान के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत, जबकि छठे वेतनमान के तहत कर्मचारियों को 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को अब 50 प्रतिशत और छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को 239 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। अक्टूबर माह से ये राशि मिलेगी।