छुईखदान। CG NEWS : एडीएम प्रेम प्रकाश पटेल की नेतृत्व में एनडीआर एफ की टीम क़े उप निरीक्षक संदीप सिंह व चार-पांच सदस्यों के द्वारा नगर पंचायत छुईखदान में पहुंचकर जान माल की रक्षा, सावधानी , भूकंप यदि आता है, तो कैसे बचा जाता है। बाढ़ के समय किस तरह की सावधानी, बरतनी चाहिए, ब्लीडिंग कंट्रोल, आपदा प्रबंधन के समय जो अलग-अलग तरीके अपनाना तथा देसी जुगाड़ से तकनीक इस्तेमाल करके अपने आप को अपने साथी को, अपने पड़ोसी को,जान -माल की कैसे बचाया जाता है। आदि विषयों के संबंध मे आवश्यक जानकारी दी गई तथा किस तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। इन तमाम विषयों के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह अन्य विषयों के संबंध में भी एनडीआरएफ की टीम के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई l कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत की अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल, सहित नगर पंचायत के कर्मचारी एवं जन समान्य तथा जनप्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।