जांजगीर-चांपा। CG NEWS : आपको बता दे कि पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुषमा का है। जहां सुषमा के ग्रामीणों ने गांव के विकास को देखते हुए मां भद्रकाली मछुआ सहकारी समिति बनाने का निर्णय लिया जहां पर इस समिति को पंजीयन करने के लिए ग्रामीणों द्वारा सभी विभागों से प्रतिक्रिया अनुर अप अनुमति ले लिया गया है। वही सारे कागजात को एकत्रित करके जांजगीर-चांपा जिले के उप पंजीयन कार्यालय में जमा भी किया जा चुका है। जहां इस समिति को पंजीयन करने के लिए ग्रामीणों को पिछले कई माह से उप पंजीयक उमेश गुप्ता द्वारा घुमाया जा रहा है। जिसके चलते गांव का यह समिति पंजीयन नहीं हो पा रहा और ग्रामीण काफी परेशान है, लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट के ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जहां पर जल्द से जल्द अगर उनकी यह समिति पंजीयन नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में समस्त गांव वासियों द्वारा जिला कलेक्टरेट कार्यालय का घिराव भी किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी उप पंजीयक उमेश गुप्ता को ठहराया गया है।