इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद याह्या सिनवार हमास का चीफ बना था। माना जाता है कि उसी ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले की प्लानिंग की थी। इसी हमले के बाद से गाजा का युद्ध शुरू हो गया था जो पिछले एक साल से चल रहा है।
read more: International Masters League 2024 : छग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रायपुर में खेला जाएगा IML, सचिन तेंदुलकर संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
- याह्या सिनवार आतंकी संगठन हमास का प्रमुख है। इजरायल ने ईरान में जब हमास नेता इस्माइल हानिया को एक बम धमाके में मार दिया तब सिनवार हमास का चीफ बना।
- याह्या सिनवार का जन्म 1962 में गाजा के एक शरणार्थी कैंप में हुआ था। शुरुआती दिनों से ही वह हमास के साथ जुड़ गया। वह हमास की सिक्योरिटी विंग का नेतृत्व करता था, जो इजरायली मुखबिरों को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करती थी।
- 1980 के दशक के अंत में उसे इजरायल में गिरफ्तार किया गया। उसने इजरायल के साथ काम करने वाले 12 लोगों के हत्या की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे ‘खान यूनिस का कसाई’ नाम मिला।
- याह्या सिनवार को दो इजरायली सैनिकों की हत्या समेत अन्य अपराधों के लिए चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनवार को 2008 में ब्रेन कैंसर हो गया था। लेकिन डॉक्टरों की ओर से इलाज मिलने के बाद वह बच गया।
- साल 2011 में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की ओर से पकड़े गए अपने सैनिकों के बदले में 1000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। याह्या सिनवार रिहा होने वाले लोगों में से एक था।
- माना जाता है कि साल 2016 में हमास के एक अन्य टॉप कमांडर महमूद इश्तवी की हत्या के पीछे भी सिनवार का हाथ था।
- इजरायल का कहना है कि हमास के आर्म्ड विंग के प्रमुख मोहम्मद दीफ के साथ मिलकर सिनवार ने ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक घातक हमले का प्लान किया था। इसमें 1200 इजरायली मारे गए थे।
याह्या सिनवार का हमेशा से मानना रहा है कि फिलिस्तीन तभी बन सकता है, जब हथियार उठाकर संघर्ष किया जाए। 7 अक्टूबर के हमले के बाद से ही वह सुरंगों में छिपा रहा है।
इजरायल के विदेश मंत्री ने पुष्टि की
IDF के अलावा इजरायल के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि गाजा में इजरायली सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. विदेश मंत्री कैट्ज ने एक बयान में कहा, ‘सिनवार की हत्या से बंधकों को तुरंत रिहा करने और एक ऐसा बदलाव लाने की संभावना पैदा होगी जो गाजा में बिना हमास और बिना ईरानी नियंत्रण के एक नयी वास्तविकता को जन्म देगा.’ उन्होंने सिनवार की हत्या को ‘‘इजराइली सेना के लिए एक सैन्य और नैतिक उपलब्धि’’ बताया है.