नर्मदापुरम। MP NEWS : जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों दूर-दूर से काफी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। वही पर्यटको को आसानी से टाइगर के दीदार भी हो रहे हैं। हाल ही में 1 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट जंगल सफारी के लिए खोले गए हैं। पर्यटकों के लिए गेट खोलने के बाद पहली बार बाघिन द्वारा हिरण के बच्चे का शिकार कर उसे मुह में दबाकर सुरक्षित स्थान पर लेकर जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो बुधवार को जंगल सफारी करने पहुंचे पर्यटकों द्वारा बनाया गया है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शाम को वीडियो मेरे पास आया। वीडियो एसटीआर के चूरना क्षेत्र का है। बाघिन मछली द्वारा हिरण के बच्चे का शिकार किया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में बाघिन मछली हिरण के बच्चे का शिकार कर मुंह में दबाकर उसे सुरक्षित स्थान पर लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है।