नर्मदापुरम। MP NEWS : जिले के इटारसी तहसील में पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को हॉज पाइप से मारते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले कि कृषि उपज मंडी में किसान खाद एवं डीएपी यूरिया लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। वहीं दिन-दिन भर लंबी लाइन में खड़े होने के बावजूद भी उन्हें डीएपी यूरिया एवं खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते जिले की हर तहसील के कृषि उपज मंडी में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील की कृषि उपज मंडी से सामने आया है। लाइन में लगे किसानों को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों किसानों को हॉज पाइप मार कर हटाया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय ने कहा है कि किसान हमारा अन्नदाता है। किसान यूनियन जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जो घटनाक्रम किसानों के साथ हुई है। किसान खाद बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। जिस पर किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किया गया या बहुत ही निंदनीय कार्य है। जिसको लेकर अगर अधिकारी और पुलिस कर्मियों के ऊपर किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं होती है तो किसान यूनियन इस मामले को लेकर आंदोलन करेगा।