Bengaluru Test: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है, लेकिन पहले ही दिन टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए, और टीम के 7 बल्लेबाज लंच तक 34 रन पर पवेलियन लौट चुके थे।
मैच की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भारत के टॉप 8 में से 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे पहले 1952 और 2014 में भारतीय टीम के 4-4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन इस बार यह शर्मनाक रिकॉर्ड और भी खराब हो गया।
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जबकि टिम साउदी और विलियम ओ’रोर्के ने भारतीय बल्लेबाजों को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे, जबकि आर अश्विन तो पहली गेंद पर ही आउट हो गए।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का हाल ये रहा कि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और अश्विन एक-एक करके बिना कोई बड़ा योगदान दिए पवेलियन लौट गए।
अब न्यूजीलैंड को भारत पर बड़ी बढ़त बनाने का मौका मिला है, और टीम इंडिया को वापसी के लिए चमत्कारी प्रदर्शन की जरूरत होगी।