नई दिल्ली। BREAKING : मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Former minister Satyendra Jain) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है, कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें बेल दी है. कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को लंबे समय तक कारावास का सामना करना पड़ा है. मुकदमा जल्द शुरू होने की संभावना नहीं है, पूरा होना तो दूर की बात है. सत्येंद्र जैन जमानत के हकदार है. कोर्ट ने कहा कि वो गवाहों से संपर्क नहीं करेंगे. मुकदमे को प्रभावित नहीं करेंगे और भारत से बाहर यात्रा नहीं करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : रायपुर से बड़ी खबर, 10 करोड़ के गोल्ड के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व मंत्री को ऐसे समय में जमानत मिली है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. जिससे आप पार्टी को बड़ी राहत मिली है. इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को पहले ही जमानत मिल चुकी है.
कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला
ईडी ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. स्पेशल जज राकेश सयाल ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.