दंतेवाड़ा | CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में 38 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इस मुठभेड़ को राज्य का अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर बताया जा रहा है। नारायणपुर के एसपी प्रताप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से 2 करोड़ 62 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल थे।
मुठभेड़ में ढेर हुए 29 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा के गवाड़ी और थुलथुली गांवों के बीच के जंगलों में हुई, जहां जवानों ने करीब दो घंटे तक नक्सलियों के साथ भीषण गोलीबारी की। फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार जैसे LMG, AK-47, इंसास और SLR बरामद किए गए।
बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने इस सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। नक्सलियों ने भी एक प्रेस नोट जारी कर 35 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।