सुकमा। CG NEWS : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के नक्सल पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से तथा पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए शासन द्वारा स्वीकृत आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास कार्य योजना में निहित प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बिंदूओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि नक्सल पुनर्वास नीति के तहत लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने कहा कि इनामी राशि को डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों खाते में आहरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में सुकमा जिला अन्तर्गत नक्सली हिंसा में मृतको के परिवारों एवं घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता स्वीकृति, नक्सलियों द्वारा किए गए चल, अचल संपत्ति एवं जिविकोपार्जन के साधन की क्षति में और आत्म समर्पित नक्सलियों को केन्द्रीय पुनर्वास नीति के तहत् स्वीकृत ईनामी राशि सहित पुनर्वास योजना के तहत् शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रमा जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर,शुक्ला एसी ट्राइबल,पुलिस उप अधीक्षक केके वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।