सरिया। CG NEWS : रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सरिया क्षेत्र में विकास कार्यों की बौछार लगा दी। एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस चलती रहेगी। मैं विकास के लिए कार्य रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे जितना भी मेहनत क्यों न करना पड़े। मैं जब कलेक्टर था तो अपने दम पर बना था। लेकिन अब मैं जब जनप्रतिनिधि बना हूं। तो आप लोगों के ताकत से बना हूं। मैं आप लोगों के आशीर्वाद को भूल नहीं पाऊंगा और आज आप लोगों के बीच में हूं। मुझे आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सीधे रायपुर से अपनी विधानसभा क्षेत्र सरिया पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने चंद्रपुर कटंकपाली, कंचनपुर मार्ग का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने भटली सरिया परसरामपुर मार्ग का भूमि पूजन करते हुए अनेक विकास कार्यों की भूमि पूजन की। उनके साथ जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए कभी पीछे नहीं हटूंगा। करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद उन्होंने जनहित के कार्यों की मांग करने पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शेड निर्माण की मांग किए जाने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की। इसी तरह रामचंडी मंदिर में उन्होंने मां रामचंडी के दरबार में माथा ठेका और कहा कि सरिया क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा करने में मेरे को आत्मिक संतुष्टि प्राप्त हो रहा है । यहां के जनसमस्या के समाधान करने की घोषणा किया था और अपने घोषणा के अनुरूप आज भूमि पूजन कर विकास कार्य को मूर्त रूप देने आया हूं । इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का फूल माला एवं कीर्तन भजन के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया।