धरसींवा। CG NEWS : मुख्यालय से महज नौ किलो मीटर दुरी मे ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी के डॉ खूबचंद बघेल स्कूल मे भारी अव्यवस्था देखने को मिला यहाँ के स्कूल कि स्थिति भारी दयनीय हैं। इस स्कूल के बच्चों से बात करने मे पता चला कि स्कूल मे किसी भी प्रकार से सुचारु तरीके से कोई व्यवस्था नहीं हैं। स्कूल प्रांगण मे खेलने लायक ग्राउंड हैं ना ही प्ले गेम कि कोई सामग्री हैं ना ही प्रसाधन कि कोई बेवस्था हैं। वीडियो मे देखा जा रहा है कि बाथरूम के लिए पानी कि भी कोई व्यवस्था नहीं हैं और ना ही बोर वेल चालू हैं। वही बच्चे नाली किनारे स्कूल के कमरे मे भारी बदबू कीड़े मकोड़े साप अन्य प्रकार के जीव जंतु आय दिन स्कूल मे दिखाई देता है। जिससे कि छात्र छात्रों को डर का माहौल बना रहता है। वही भारी गन्दगी पुरे स्कूल के आस पास दिखाई दे रहा है। शिक्षको की भी कमी देखने को मिली। वही जो शिक्षक मौजूद है उन्हें पाठ्य पुस्क निगम द्वारा कबाड़ी किताब मामले मे जाँच पड़ताल ड्यूटी मे लगा रखा है। जिससे कि हजारों छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने मे प्रभावित कर रहा है। स्टेज टिन सेड मे थूक पालिश जैसा कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। वही बड़ी लापरवाही देखने को मिला कि वर्ष 2021मे छात्र छात्राओं को डबल बाथरूम का निर्माण किया गया है। जिसकी राशि स्वीकृत कर लिया गया है परन्तु अभी तक वर्ष 2024 मे स्कूल को हेंड ओवर भी नहीं किया गया है। उस निर्माणधीन बाथरूम की हालत विगत दो वर्षो मे जर्ज़र हो गई है। असामाजिक तत्वों की द्वारा सींटेक्स टंकी वा पाइप लाइन कनेक्शन को चोरी कर लिया गया है। इस प्रकार से स्कूल कि अफ़सोस जनक स्थिति है।