रायपुर। CG Politics : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 14 नवंबर से धान खरीदने का निर्णय लिया हैं, वहीं धान खरीदी को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है उन्होंने धान खरीदी पर सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि, किसान 1 नवंबर से धान बेचना चाह रहे हैं, रकबा बढ़ा है लेकिन धान खरीदी की अवधि कम करना यह निर्णय क्यों ली गई, क्या सरकार की नियत में खोट है..? केंद्र ने समर्थन मूल्य बढ़ाया है, सरकार को 3217 रुपए में किसानों का धान खरीदना चाहिए, पिछले सरकार की शेष चौथी किस्त दिवाली पर जारी करना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें : CG Cabinet Breaking: 14 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, साय कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें
हसदेव में पेड़ों की कटाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह सरकार का दोहरा चरित्र है, एक तरफ मां के नाम पर एक पेड़ लगवाओं और बाप के नाम पर लाखों पेड़ कटवा दो। कवर्धा लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस 21 अक्टूबर को बड़ा प्रदर्शन करेगी। गृह मंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करेंगे।
प्रत्याशी चयन की कवायद में कांग्रेस आज भी राजीव भवन में दो बैठकें होगी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में मौजूद रहेंगे, बूथ प्रभारियों और सीनियर नेताओं की बैठक होगी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- कार्यकर्ताओं और सीनियर नेताओं से चर्चा कर कैंडिडेट पर निर्णय लेंगे, कार्यकर्ताओं के मंशा के मुताबिक ही प्रत्याशी होगा।