रायपुर,छत्तीसगढ़, । जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ परिसर पर आज वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिलाअधिवक्ता संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया उक्त शिविर में सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं, जज और न्यायिक कर्मचारियों ने लाभ उठाया ।
read more :RAIPUR BREAKING : रायपुर से बड़ी खबर, 10 करोड़ के गोल्ड के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
ज़िला अधिवक्ता संघ रायपुर और निजी अस्पताल बालाजी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, डॉक्टर अंकित ने अपने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों के द्वारा आँख, हड्डी, स्त्री रोग सम्बन्धी, बीपी, शुगर इत्यादि रोगों का निःशुल्क जांच किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ न्यायालय में आने वाले जन सामान्य लोगों ने भी उठाया। इस अवसर पर जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी ने कहा स्वास्थ्य हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है, हेल्थ ईज वेल्थ, वकील अपने भाग दौड़ भरे जीवन में अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अपने स्वास्थ्य के साथ अन्याय ना करें। हमारे संघ का कार्य सभी दृष्टि से अधिवक्ता और न्यायालय से जुड़े हुए सभी लोगों का सेवा और सम्मान देना है, हमारी काम सिर्फ़ न्याय की लड़ाई नहीं बल्कि रचनात्मक और सकारात्मक कार्य करना भी इसलिए समय समय पर ऐसे आयोजन कर रहे है।
लोगों को न्याय और उनका अधिकार दिलाने के चक्कर में हम अपने स्वास्थ्य को भूल जाते है ; किशोर ताम्रकार
इस अवसर पर जिलाअधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष किशोर ताम्रकार ने कहा स्वास्थ्य हमारे लिए कई मायने रखता है, लोगों को न्याय और उनका अधिकार दिलाने के चक्कर में हम लोग अपना स्वास्थ्य को भूल जाते है इसलिए भी आयोजन की आवश्यकता है। डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने कहा जिलाअधिवक्ता संघ रायपुर एक बहुत ही मजबूत और संगठित संघ है अधिवक्ता समाज के महत्वपूर्ण अंग है जो लोगों को न्याय दिलाने में कई बार अपने स्वास्थ्य कभी ध्यान नहीं रख पाते हैं इसलिए हम लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य परीक्षण किया ताकि उसका लाभ सबको मिल सके ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हेमंत सराफ, न्यायाधीश मानवेन्द्र सिंह, ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष किशोर ताम्रकार, सचिव अरुण मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष रितु बुंदेला, महिला सह सचिव गायत्री साहू, कार्यकारिणी सदस्य सागर पांडे, अजय बलानी, अंकित फुलझले,सावित्री नायक सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।