सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करके अपना फैसला सुरक्षित रखा था | इस मामले में दायर याचिका में देश में बाल विवाह के मामले बढ़ने और संबंधित कानून का ठीक क्रियान्वयन नहीं हो पाने का आरोप लगाया गया था | देश के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ आज इस मामले पर अपना फैसला सुनाएंगे ।
read more : MP NEWS : विधायक के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने एक गैर सरकारी संगठन की ओर से बाल विवाह के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करके बुधवार अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था । याचिका में देश में बाल विवाह के मामले बढ़ने और संबंधित कानून का ठीक क्रियान्वयन नहीं हो पाने का आरोप लगाया गया था । दरअसल बाल विवाह पर सीजेआई की बेंच ने केंद्र से पूछा FIR दर्ज होना एक पहलू है, लेकिन सामाजिक स्तर पर क्या किया जा सकता है? दरअसल कोर्ट में सरकार द्वारा किए गए कुछ जागरूकता कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया था । जिसपर CJI ने कहा किथा की वास्तव में जमीनी स्तर पर ये चीजें नहीं बदलती हैं ।