Virat Kohli : टीम इंडिया ने रन मशीन विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली से पहले अब तक भारत के केवल तीन ही और बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने नौ हजार से ज्यादा रन बनए हैं। बेंगलुरु में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट शून्य पर आउट हो गए थे, इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन उसी मैच की दूसरी पारी में कोहली ने अर्धशतक लगाकर करारा जवाब दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : ICC ODI Ranking : ODI रैंकिंग में Virat Kohli ने मारी उछाल, इस साल जड़ चुके है 2 शानदार शतक
116 मैचों में विराट ने किया कमाल
विराट कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए 116 मैचों की 197 पारियां लगी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक आ चुके हैं। इस वक्त उनका औसत 48.85 का है और वे 55.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10 हजार रन से ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर : 15921
- राहुल द्रविड़ : 13288
- सुनील गावस्कर : 10122
- विराट कोहली : 9000*
- वीवीएस लक्ष्मण : 8781