भानुप्रतापपुर। GRAND NEWS : नगर पंचायत चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है, और इस बार चुनावी मैदान में कई महत्वपूर्ण सवाल उठ रहा है कि क्या क्या नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सीट महिला के लिए होगी या पुरुष के लिए । इसके साथ ही, यह भी जानना जरूरी है कि यह स्ट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित होगी यह सामान्य वर्ग के लिए ।
स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन चुनावी माहौल में इन सवालों का उठाना जरूरी है ।लेकिन सूत्रों के अनुसार, संभावित रूप से महिला सीट की घोषणा की जा सकती है, जो कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी से खास बातचीत
सवाल.. आपके कार्यकाल के दौरान अपने कौन-कौन से प्रमुख विकास कार्य किए हैं …?
जवाब…. हमारे कार्यकाल में नगर के लिए हमने कई विकास कार्य किए हैं जिसमें से प्रमुख रूप से
1. नगरीय निकाय की आय के लिए कॉम्प्लेक्स निर्माण ।
2. मुख्य चौक में यातायात को नियंत्रण करने के लिए ट्रैफ़िक सिग्नल लगवाया गया ।
3.हर समाज को सामुदायिक भवन दिया गया ।
4.आदिवासी समाज के लिए दुर्गावती स्थापना कराया गया ।
5.साहू समाज के लिए माँ भक्त माता कर्मा की स्थापना की गई ।
6.शिवाजी चौक में वीर शिवाजी जी की मूर्ति की स्थापना की गई ।
7.भानुप्रतापपुर मुख्य चौक बस स्टैंड और शिवाजी चौक में हाई मास्ट लाइट लगायी गई है।
8.नगर में समस्त वार्डों में CC रोड नाली का निर्माण कराया गया ।
9.राजा तालाब हमेशा ही सुख जाया करता था जिसके लिए गहरी करण का कार्य कराया गया है साथ ही राजा तालाब का सौंदर्यीकरण करवाना अभी बाकी है ।
10.मुक्तिधाम में भी कई प्रकार के विकास कार्य कराया गया है।
साथ ही अभी और डेढ़ करोड़ रुपए का और टेंडर निकाला गया है जिसमें अन्य वार्डों में जहाँ विकास कार्य नहीं हुआ है वहाँ CC रोड और नाली का कार्य किया जाएगा ।
सवाल 2… क्या आप आगामी चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं? यदि हा ,तो आपके प्राथमिक मुद्दे क्या होंगे?
जवाब चुनाव पार्टी लड़वाती है आरक्षण के बाद ही कुछ कह सकता हूं परंतु हमने निरंतर नगर में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ देने का प्रयास किया है और आगे भी प्राथमिक मुद्दा आम लोगों को बिजली पानी सड़क तथा सफाई मूल सुविधाएँ देना एवम नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी.. युवाओं के खेल मैदान उन्नयन के लिए हमने एक करोड 90 लाख रुपए स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के नाम से विधायक सावित्री मंडावी ने कांग्रेस के शासनकाल में स्वीकृत कराया था जिसे निरस्त कर दिया गया है पुनः स्वीकृत करवाने के लिए हम प्रयास रत हैं उसी प्रकार शिशु मंदिर मैदान का भी उन्नयन करना है।