भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम की नजरें बढ़त हासिल करने पर होंगी।
बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल जल्द समाप्त कर दिया गया है। पहले सत्र में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और सरफराज तथा पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता हासिल नहीं करने दी। इस दौरान सरफराज ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जबकि पंत भी पचासा लगाने में सफल रहे। बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा जिस कारण लंच की घोषणा कर दी गई।
सरफराज-पंत क्रीज पर टिके
सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी जारी है। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है और जिसकी मदद से भारत ने दूसरी पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 37 रन पीछे चल रहा है। सरफराज 115 रन और पंत 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंत को इस बीच जीवनदान भी मिला। एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने पंत को आउट दिया।
पंत-सरफराज के बीच शतकीय साझेदारी
सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल से उबारा। भारत अब न्यूजीलैंड से 21 रन पीछे है और बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया है।