डेस्क। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। मानसून की विदाई के बाद बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के तीन संभागों के जिलों में हल्की माध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीते दिनों बारिश थमने से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 22 अक्तूबर के आसपास मध्य बंगाल की कड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में भरपूर मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है। इससे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में नमी का आगमन होने से आगामी तीन दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की माध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं तीन दिनों के बारिश के बाद गतिविधि कम हो जाएगी।