भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को टेस्ट का पांचवां दिन है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए, जबकि भारत को अब नौ विकेट की दरकार है।
read more: Miss India Nikita Porwal : निकिता पोरवाल बनी मिस इंडिया का, देखें उनके खूबसूरत तस्वीरें
35 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने टॉम लाथम के बाद डेवोन कॉनवे को आउट किया। दोनों को बुमराह ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया है। कॉनवे को पहले अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन रिव्यू में गेंद स्टंप्स पर जाकर लगती दिखी। ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। फिलहाल विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 72 रन की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को आठ विकेट चाहिए।
भारत को दूसरे विकेट का इंतजार
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए 86 रन की जरूरत है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने स्विंग से कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। गेंद कभी नीच रह रही है तो कभी खूब उछाल ले रही है। हालांकि, गेंद बल्लेका किनारा लेकर चौके के लिए जा रही है।
न्यूजीलैंड को पहला झटका
न्यूजीलैंड को शून्य के स्कोर पर पहला झटका लगा। पांचवें दिन की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने कप्तान टॉम लाथम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। लाथम खाता नहीं खोल सके। भारत को 107 रन का बचाव करना है।