एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा दौरे पर रहेंगे. वे यहां रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
read more: Janjgir Champa NEWS: थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही,50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे 3 ईएमई सेंटर, भोपाल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, “पूर्व सैनिक रैली,” में भाग लेंगे, जहां वे सैनिकों से संवाद करेंगे और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
रीवा एयरपोर्ट शुभारंभ: दोपहर 2:50 बजे रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
उद्योगपतियों से संवाद: इसके बाद, मुख्यमंत्री रीवा में “वीसी – रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उज्जैन और इंदौर दौरा: शाम को मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे, जिनमें प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ हो सकती हैं।