रायपुर | CG : रायपुर दक्षिण में उपचुनाव का बिगुल बज चुका हैं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जीत का दावा कर रहें है हालांकि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया हैं लेकिन प्रबल दावेदार सक्रिय नजर आ रहें हैं आकाश शर्मा और प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा ने निष्क्रिय प्रत्याशी उतारा है जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा।
भाजपा ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया हैं जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया. कांग्रेस के प्रबल दावेदार प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा ने निष्क्रिय नेता को मैदान में उतारा है. जब निगम रायपुर के महापौर थे तब भी कोई कार्य नहीं किया और सांसद थे तब भी कोई कार्य नहीं किया है. ऐसे निष्क्रिय प्रत्याशी का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस जिसे भी अपना प्रत्याशी बनाएगा हम उसका समर्थन करेंगे और इस बार कांग्रेस दक्षिण में चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाएंगे, वहीं दावेदारों में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत सुनील सुन्नी अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल का नाम भी सामने आ रहा हैं। आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सबसे निष्क्रिय नेता को मैदान में उतारा है हम प्रदेश में हो रहें अपराधिक घटनाओं और सरकार की नाकामी को लेकर जनता तक जायेंगे और इस बार जरूर जनता का आशीर्वाद मिलेगा।