जौनपुर। Unique Marriage : प्रदेश में भाजपा नेता के बेटे का पाकिस्तान की युवती से ऑनलाइन निकाह काफी चर्चाओं में बना हुआ है. जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय की थी.
इन्हें भी पढ़ें : Unique Marriage: छत्तीसगढ़ में निकली अनोखी बारात, बैलगाड़ी में सवार होकर दूल्हा पहुंचा अपनी दुल्हनिया लेने, देखने जुट गई भीड़
वीजा के लिए अप्लाई करने के बावजूद दूल्हे को सफलता नहीं मिली. वहीं इधर दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी की तबीयत बिगड़ने से उन्हें पाकिस्तान में आईसीयू में एडमिट किया गया. इन परिस्थितियों को देखते हुए, तहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया.
यहां जौनपुर में दूल्हे के रिश्तेदार बाराती बनकर आए तो वहीं वहां लाहौर में दुल्हन के रिश्तेदार भी दुल्हन के घर पहुंचे. वीडियो कॉल पर दोनों को बुलाया गया और मौलवी ने वीडियो कॉल पर ही निकाह करवा दिया. अब दुल्हे को इंतजार है कि जल्द से जल्द उसकी दुल्हन भारत आ जाए.
बता दें ऑनलाइन निकाह की खुशियां किसी फिजिकल शादी समारोह से कम नहीं थीं. मेहमानों की भीड़ के साथ-साथ शादी में हर तरह का इंतजाम था. बस अंतर था तो पाकिस्तान की दुल्हन से वर्चुअली निकाह किया गया.