रायगढ़। CG NEWS : प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले रायगढ़ जिले के कियोस्क ऑपरेटरों ने अपना काम बंद किया। दरअसल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत FHPL कंपनी ने कार्य लिया हुए है। जिसके लिए कंपनी ने प्रत्येक अस्पताल में अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिसका वेतनमान 9400रुपए है। FHPL कंपनी पर कियोस्क ऑपरेटरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें पिछले 4 महीनों का वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से सभी ऑपरेटरों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से हम सभी ऑपरेटर वेतन जब तक नहीं मिलता तब तक कार्य को बंद रखेंगे। आपको बता दे कि सभी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए एक प्रतिनिधि ठेका कंपनी की तरफ से नियुक्त किया गया है। जिसका कार्य मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाना होता है। अब जब ये सभी कियोस्क ऑपरेटर अस्पतालों में कार्य करने नहीं जायेंगे तो मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ कैसे मिलेगा । इस मामले में रायगढ़ सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी कियोस्क ऑपरेटर बीमा कंपनी के कर्मचारी है। उन्हें वेतन नहीं मिलने से अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।हमारी तरफ से शासन को इन्हें वेतन दिलाने के लिए अनुशंसा की गई है।