नागेश तिवारी ,फिंगेश्वर:- शासकीय प्राथमिक शाला धमनी में पुलिस शहीद स्मृति दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना राजिम के सहायक उप निरीक्षक सिन्हा जी थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत धमनी के उपसरपंच राधेश्याम साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में हवलदार तुलसी निषाद, आरक्षक ध्रुव जी, आरक्षक दीवान जी तथा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामानंद ध्रुव उपस्थित थे।
read more: CG NEWS : रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024, अब तक तीन अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा धमनी ग्राम के शहीद अजय शर्मा के स्मृति स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने पुलिस के जवानों का आत्मीय अभिनंदन कर सम्मानित किया। शहीद अजय शर्मा की शहादत को याद करते हुए विद्यालय के शिक्षक महेन्द्र पंत ने बताया की अजय शर्मा बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी थे तथा देश सेवा की भावना उनमें कुट कुट कर भरी हुई थी। जिसके कारण ही उन्होंने ने देश और समाज की सुरक्षा का संकल्प लेकर छतीसगढ़ जिला पुलिस में सेवा आरंभ किया। जहां पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक नक्सलवादी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक उप निरीक्षक सिन्हा जी ने कहा धमनी की यह मिट्टी बहुत पावन है जहां पर ऐसे वीर शहीद जन्म लिए जिससे बलिदान को युगों युगों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने ने बच्चों को शहीद अजय शर्मा से प्रेरणा लेकर एक आदर्श और देश तथा समाज सेवा में समर्पित नागरिक बनने का आह्वान किया किया। सभी अतिथियों ने बच्चों को पुलिस शहीद स्मृति दिवस के बारे में संबोधित किया। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक गोप कुमार साहू, संकुल समन्वयक सुखेन साहू, प्रधानपाठक प्रिति नायक, शिक्षक महेन्द्र पंत, मनीषा दीवान शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गुणित साहू तथा विद्यालय के छात्रों के साथ बड़ी संख्या में गारमवासी उपस्थित थे।