रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी में D.Ed अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर बड़ी संख्या में सीएम निवास का घेराव करने पहुंचे। घंटों तक प्रदर्शन के बाद सुरक्षा बलों ने हटाया, इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है, सरकार हमें मरने के लिए छोड़ दिए है, कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी सुध नहीं ले रहें है सरकार जब तक मांग पूरी नहीं करेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें : Rape of female constable : करवाचौथ पर हैवानियत, ससुराल जा रही महिला हेड कांस्टेबल से दरिंदगी
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी डीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी ,है यही वजह है कि d.Ed अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ नियुक्ति की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से धरना में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे है।
दक्षिण उपचुनाव के चलते आचार संहिता का हवाला देकर अभ्यर्थियों को वहां से भी बेदखल किया जा रहा है जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में सीएम निवास पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार हमें हर हाल में मरने के लिए छोड़ दिए है, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है, जब तक नियुक्ति नहीं दी जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं सुरक्षाबलों ने भी आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए सभी अभ्यर्थियों को वहां से हटाया।