रायगढ़। CG BREAKING : जिले के सरिया स्थित शशिधर पंडा शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज मंगलवार को सुबह 11 बजे जमकर हंगामा किया। तमाम छात्रों ने कॉलेज के प्रोफेसर पर मनमानी, तानाशाही और अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध किया। छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की बैनर तले महाविद्यालय के गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रोफेसर के ऊपर उचित कार्रवाई एवं हटाने की मांग की। इसी कड़ी में छात्रों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा। साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रोफेसर मनीष खांडेकर पर छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर मादक पदार्थ सेवन कर कॉलेज आते हैं। तथा धमकी देते हैं कि एसटी एससी एक्ट में फंसा दूंगा। एक छात्रा से अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें लज्जित एवं शर्मसार किया। इसी तरह विगत दिनों यहां की 10 छात्रों को खेल में भाग लेने के लिए जिम्मेदारी का पालन नहीं किया। और प्रतिभागी छात्र खेल से वंचित हो गए। उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इसी तरह के अन्य कई शिकायतों को लेकर छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर डराते – धमकाते हैं। इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं की लड़कियों के लिए आपको बताना मुश्किल है। वे डरी सहमी होती हैं पर बोलती नहीं है। वहीं इन समस्याओं को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया और शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।