तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के कैम्पस में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई.
आतंकवादी हमले में 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कुछ को बंधक बना लिया गया है. तुर्की के गृह मंत्री का कहना है कि तुर्की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के कैम्पस पर हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. अली येरलिकाया ने राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हमले के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
धुएं के विशाल बादल और बड़ी आग दिखाई दे रही
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा काहरमंकाज़ान फैसिलिटी के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया है.” स्थानीय मीडिया द्वारा प्रसारित घटनास्थल के फुटेज में शुरू में अंकारा के उत्तर में लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दूर एक छोटे से शहर काहरमंकाज़ान में घटनास्थल पर धुएं के विशाल बादल और बड़ी आग दिखाई दे रही थी.