प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं. बुधवार को पीएम ने कजान में ब्रिक्स समिट को संबोधित किया. ब्रिक्स की बैठक के बाद पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसमें पीएम मोदी ने कहा, भारत और चीन के संबंधों का महत्व हमारे लोगों के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी बहुत अहम हैं
read more: PM Narendra Modi Russia Visit: PM रूस रवाना, ब्रिक्स में दिखेगा मोदी पावर, आज पुतिन से मिलेंगे
बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के लिए संवाद और सहयोग करना मतभेदों को दूर करना और एक-दूसरे की विकास आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता करना है. दोनों पक्षों के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि वो अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी को निभाएं. विकासशील देशों की ताकत और एकता को बढ़ाने के लिए उदाहरण स्थापित करें.
https://x.com/narendramodi/status/1849075288828965190
विदेश मंत्रालय का बयान
मोदी-जिनपिंग की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने भी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि मतभेद सही ढंग से हल हों. बैठक में दोनों देशों ने सीमा पर शांति और स्थिरता पर जोर दिया. दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि जल्द मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्री स्तर की बातचीत होगी.मोदी-जिनपिंग के बीच ये बैठक ऐसे समय हुई जब भारत-चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त के समझौते पर सहमति जताई है.
पीएम का पोस्ट
जिनपिंग से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, कजान ब्रिक्स समिट के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. भारत-चीन संबंध दोनों देशों के लोगों के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं. आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे.