रायगढ़ | CG: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित लोचन नगर कालोनी में एक रिटायर्ड शिक्षक पद्मराम देवांगन के घर में सुबह 9-10 बजे के बीच अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोर ने आलमारी खोलकर 3000 रुपये नकद और करीब 7 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए।
पीड़ित परिवार के अनुसार, सभी सदस्य छत पर बने किचन में नाश्ता कर रहे थे, तभी चोर ने बड़े बेटे नैमिष देवांगन के कमरे में घुसकर यह वारदात को अंजाम दिया । नैमिष की पत्नी आशा देवांगन जब कमरे में वापस आई, तब उसने देखा कि आलमारी के भीतर रखा पर्स पलंग पर पड़ा है। जब उसने पर्स खोला, तो उसमें लाकर की चाबी नहीं मिली।
देखने पर पता चला कि चाबी से लाकर खोलकर नकदी और जेवर कोई ले गया है। तब परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि चोर की पहचान की जा सके।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इस चोरी की घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की जरूरत महसूस कर रहे हैं।