रायपुर। RAIPUR : शासकीय सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के सहयोग से 2030 नो चाइल्ड लेफ्ट बिहाइंड प्रोजेक्ट के तहत सीखने की क्षमता में वृद्धि पर एक दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन कदम प्लस रायपुर प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार शर्मा व विश्व रंजन मिश्रा सहायक परियोजना समन्वयक सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ की गई, इसमें हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया से स्टेट पार्टनरशिप ऑफिसर महेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर राजू लाल बैरवा, तथा संस्था कार्यकर्ता सतीश कुमार, दानीराम साहू टुकेश्वरी गजेंद्र, पंकजदास सुजाता सोनी, सोमनाथ केवट तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय से 35 अध्यापक/ अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में बच्चों के सीखने के प्रतिफल में वृद्धि करना था जिसके अंतर्गत कदम टूल किट के माध्यम से अलग-अलग विषय की वर्कबुक पर भी चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा में हुए बदलाव व भारत सरकार निपुण भारत मिशन के तहत FLN से शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने हेतु राज्य शासन व समग्र शिक्षा के सहयोग से हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के तहत कदम प्लस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों सीखने की क्षमता में वृद्धि करने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया I कक्षा में बच्चे का क्या स्तर है तथा उसे क्या-क्या सीखने की आवश्यकता है इसके दौरान बच्चों के बेसलाइन और एंडलाइन विषय पर भी चर्चा की गई।