दिनांक 23/24.102024 के दम्यानी रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दुर्ग/भिलाई का भ्रमण करते समय उतई फुण्डा मार्ग में भारी वाहनो को चेक किया।
read more : Raipur South By-election : राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए व्यय का मानक दर तय, 5 रूपए में लडडू, नॉनवेज थाली 150, जानिए टेंट और गाड़ी के दाम
जिसमें 12 भारी वाहनों में कमियां पाई गई जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर निरीक्षक यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई द्वारा 12 भारी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा आदेश अव्हेलना एवं अस्पष्ट नंबर प्लेट का होने पर चालानी कार्यवाही कर 6800/ रुपये समन शुल्क वसूल किया गया एवं वाहन चालाको वाहन के कामजात एवं अन्य खामियां पूर्ण कर वाहन चलाये जाने हेतु तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने हेतु समझाईस दी गई।