आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। अब उसकी नजर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की है। वहीं, टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से पुणे में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम मेहमानों से अपनी पिछली हार का बदला लेने के उद्देश्य उतरेगी। बता दें कि, बंगलूरू टेस्ट में कीवियों ने भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है। अब मेजबान आगामी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेंगे। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर किन खिलाड़ियों को मौका देंगे, यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है।
बारिश के आसार नहीं
पुणे मुकाबले में बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, आज यहां 1% बारिश की आशंका है। दिन का तापमान 17 से 32 ड्रिग्री रहेगा। पूरे दिन धुप निकली रहेगी, बीच-बीच में बादल भी आएंगे।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/केएल राहुल , विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर/टिम साउदी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।