महाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 45 नाम हैं. शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ बारामती से भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है
चाचा शरद पवार को चुनौती देकर पार्टी हथियाने वाले अजित पवार को अब उनके भतीजे युगेंद्र पवार से चुनौती मिलेगी. बारामती सीट पर एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से अजित पवार के छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को मैदान में उतारा गया है. बारामती सीट पर अजित पवार की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है, 1991 से वह लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. हालांकि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान युगेंद्र यहां एक्टिव रहे थे और प्रचार किया था.