उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तत्वधान में शा. दू.ब. महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तरीय वालीबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल अतिथि डॉ विपिन चंद्र शर्मा खेल समन्वयक उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, अतिथि मोहम्मद अकरम खान छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ संयुक्त सचिव, डॉ रामानंद यदु,डॉ प्रमोद मेने एवं विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे ।पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती अनीता पौषार्य उपस्थित रही। प्राचार्य मैडम ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 सेक्टर जिसमें रायपुर सेक्टर, बिलासपुर सेक्टर, बलोदा बाजार सेक्टर, जांजगीर चंपा सेक्टर, रायगढ़ सेक्टर, सरगुजा सेक्टर, बस्तर सेक्टर, कोरबा सेक्टर, राजनांदगांव सेक्टर एवं दुर्ग सेक्टर ने भाग लिया ।पहला मैच राजनांदगांव और रायगढ़ जिनका स्कोर ( 2-0), दूसरा मैच बिलासपुर और जांजगीर के बीच (2-0), तीसरा मैच रायपुर और सरगुजा के बीच (2-0), चौथा मैच दुर्ग और कोरबा (2-0), पांचवा मैच बलौदा बाजार और राजनंदगांव के बीच (2-0), छठा मैच बस्तर और बिलासपुर के बीच (2-0) स्कोर रहा । प्रथम सेमीफाइनल मैच बलौदा बाजार और दुर्ग सेक्टर के बीच स्कोर (2-0) एवं द्वितीय सेमीफाइनल मैच रायपुर और बस्तर सेक्टर के बीच स्कोर (2-0) रहा ।
फाइनल मैच रायपुर एवं बलौदा बाजार सेक्टर के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर सेक्टर विजेता रही । इस प्रतियोगिता द्वारा विश्वविद्यालय की टीमों का गठन किया जाएगा जो कि भुवनेश्वर मे 6 से 9 नवंबर 2024 को होने वाले पूर्वी जोन वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा दिया गया।