हफीज़ खान, राजनांदगांव। CG CRIME : पुलिस ने 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 65 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमती लगभग 9,83,000 रूपये आंकी गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : बलरामपुर में पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने किया पथराव, घायल हुई एडिशनल SP
राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में गांजा ओड़ीसा से तसकरी कर मध्यप्रदेश लेजा रहा है। जो राजनांदगांव के घुमका क्षेत्र से होकर गुजरेगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कार्रवाई की और लगभग 65 किलो गांजा जप्त किया है आरोपियों के द्वारा मेटाडोर के नीचे केबिन बनाकर इस गंज की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में राजनंदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि ग्राम मोंहदी के पास नाकाबंदी पाइंट लगाकर वाहन रोका गया।
पुलिस को उक्त वाहन में ट्राली के नीचे एक चेम्बर बनाकर रखे हुए 64 नग खाकी रंग के पैकेट गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने बेमेतरा जिला निवासी धनराज पटेल, ओडी़सा के कालाहाण्डी निवासी बेदा बेरो पात्रो, अनिल सोनी, भिलाई पावर हाउस निवासी गोविन्द क्षत्रीया जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी आकाश यादव ऊर्फ गंगू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा डी.आई. को भी जब्त किया है।