इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन किया ओमान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में इंडिया ए की टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। टीम इंडियाअब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और उन्हें सभी मुकाबलों में जीत मिली है। यह मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो, फाइनल में रविवार को उनका सामना पाकिस्तान ए या श्रीलंका ए की टीम से होगा। हालांकि भारत के मैच से पहले यह तय हो चुका होगा कि कौन सी अन्य टीम फाइनल में पहुंच गई है क्योंकि पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए का सेमीफाइनल मैच भारत से पहले खेला जाएगा। हालांकि फैंस इंडिया ए और अफगानिस्तान ए के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे।
दोनों टीमों का स्क्वाड
इंडिया ए: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत, रितिक शौकीन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राहुल चाहर, आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, रसिख दार सलाम, अंशुल कंबोज, आकिब खान , वैभव अरोड़ा, निशांत सिंधु।
अफगानिस्तान ए: जुबैद अकबरी, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली (कप्तान), करीम जनत, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, अल्लाह गजनफर, फरीदून दाऊदजई, बिलाल सामी, नांगेयालिया खारोटे, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह, अब्दुल रहमान
- कब खेला जाएगा यह मैच
इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप टी20 मैच 25 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
- कहां खेला जाएगा इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए
इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप टी20 मैच अल अमराट, मस्कट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर।