बिलासपुर। CG NEWS : जिले मे मिठाई दुकानों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रेड कार्यवाही की है, जहां खोया मंडी सहित गोल बाजार समेत जिलेके अलग अलग दुकानों से 21 खाद्य नमूने लिए गए है। इन 21 नमूने को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। दीपावली पर मिलावट रोकने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित बेहरा ने बताया कि छोटे बड़े सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। जिनदुकानों से 21 नमूने लिए गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार खोया मंडी गोल बाज़ार से राजस्थान जलेबी, बंगाल स्वीट्स, रॉयल स्वीट्स, शारदा स्वीट्स, श्री शंकर चाना वाला का बिना खाद्य अनुज्ञप्ति खाद्य व्यापार किये जाने के कारण खाद्य नमूना लेकर प्रकरण बनाया गया है। इसके अलावा अन्य जगहों से सेम्पल लिए गये है। खाद्य अधिकारी ने बताया की लगभग 15 दिन मे जाँच की रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है।