IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 116 रनों से हरा दिया है. आपको बता दें न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं टीम इंडिया 12 साल बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है.
इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 359 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया 245 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने कुल 13 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 259 रन बनाने में कामयाब रही थी. इसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी थी. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इस पारी में भी ज्यादा देर नहीं टीक सका, जिसके चलते भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. वह अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन ही बना सकी और टारगेट से 113 रन दूर रह गई.
मिचेल सैंटनर ने झटके 13 विकेट
मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले की पारी में 53 रन देकर 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, दूसरी पारी में भी मिचेल सैंटनर का जादू जारी रहा. उन्होंने इस पारी में भी 6 विकेट लिए और अपने दम पर न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में कामयाब रहे.