सतीश साहू,जगदलपुर।दीपोत्सव एवं धनतेरस त्यौहार के मद्देनजर नगरनिगम एवं यातायात विभाग ने चैंबर के व्यापारियों के साथ बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक, त्योहारों के दरमियान व्यस्त मार्गों पर यातायात के दबाव सहित व्यापारियों का व्यापार प्रभावित किए बिना यातायात सुचारू रूप से चले इस विषय पर चैंबर निगम प्रशासन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा आवश्यक बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई है।
read more : Jagdalpur News :जगदलपुर में 9 साल बाद फुटबॉल का महाकुंभ: 7 नवंबर से अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि त्योहारी भीड़ के दरमियान यातायात व्यवस्था बाधित न हो पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पार्किंग के लिए हाई स्कूल गर्ल्स हाई स्कूल पुराने कोर्ट परिसर एवं अन्य जगहों का चयन किया जा रहा है .साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि वे पीली पट्टी के अंदर ही दुकानों का सामान लगायें , बाहर करने पर र्जुमाने की कार्रवाई की जाएगी , वही चेंबर के अध्यक्ष श्याम सोमानी ने कहा कि गोल बाजार पैलेस रोड एवं मुख्य मार्ग के व्यापारियों के साथ चर्चा की गई , यातायात व्यवस्थित रहे और व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो इस बात का ध्यान रखा जाए साथ ही बाहर से आने वाले व्यापारी को उन्हें भी पर्याप्त व्यवस्थित जगह उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए इस नाते आवश्यक बैठक की गई।