दिवाली पर अगर आप सिंपल और क्लासी रंगोली बनाना चाहते हैं, तो आप अपने घर में रंगोली कलर के अलावा गेंदे के फूल और पत्तियों की रंगोली आसानी से बना सकते हैं. जमीन पर पहले चॉक से डिजाइन खीच लें. इन खींचे डिजाइन में गेंदे के फूल को तोड़कर भरें डिजाइन में पत्तियों को भी अच्छे से लगा दें.
अगर आपके पास समय कम है और आपको रंगोली बनानी है तो आप फूलों की पत्तियों की मदद ले सकती हैं। रंग बिरंगे फूलों की पत्तियों से आप खूबसूरत सी रंगोली बना कर तैयार कर सकती हैं। इसकी आउट्लाइन बनाने के लिए आप हरे रंग की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही रंगोली के चारों ओर दीपक जला कर रख दें, इससे रंगोली और भी खूबसूरत लगती है।
बाजार में मिलते हैं स्टैंसिल
दिवाली के इतने कामों के साथ अगर आप रंगों के साथ रंगोली बनाने का सोच रही हैं तो स्टैंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मार्केट से अपनी पसंद का स्टैंसिल लेकर जिस जगह पर रंगोली बनाना चाहते हैं वहां रखें और अपने पसंद के रंगों को इसमें भर दें।
सांचे की मदद से रंगोली करें तैयार
रंगोली टूल्स कम समय में सुंदर सी रंगोली बनाने में मदद करते हैं। अगर आप भी अपने घर में रंगोली बना रही हैं तो आपको ये रंगोली टूल्स बाजार से खरीद लें। इनका इस्तेमाल करके आप भी कम समय में परफेक्ट रंगोली बना कर तैयार कर सकती हैं।