रायपुर। GRAND NEWS : आयुष मंत्रालय – भारत सरकार व केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ रायपुर में बनेगा 100 बिस्तरों वाला प्राकृतिक व योग चिकित्सा अस्पताल व अनुसंधान संस्थान, इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम द्वारा 29 अक्टूबर 2024 – मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधारशिला रखेंगे।
छत्तीसगढ़ बीएनवाईएस चिकित्सक संघ के सदस्य एवं प्रिशा फाउंडेशन के सचिव डॉ मोहम्मद कादिर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्राईवेट महाविद्यालय 2002 से “बी एन वाय एस” अर्थात बेचलर आफ नेचुरोपैथी व योगिक महाविद्यालय नगपुरा – दुर्ग जिले में संचालित है जहां 5 वर्षीय मेडिकल विषयों की पढ़ाई एवं इन्टर्नशीप के बाद अर्हता व पंजीयन आयुष मंत्रालय छत्तीसगढ़ द्वारा ही दिया जाता है।
इस महाविद्यालय से 350 से अधिक चिकित्सकों का पंजीकरण है जो कि रोजगार के अभाव में अन्य राज्य व विदेशों में रोजगार हेतु मजबूर हैं व बहुतयों ने तो जिविकोपार्जन हेतु दूसरे क्षेत्र में/ दूसरे फिल्ड में जॉब कर रहे हैं। लेकिन अब वर्तमान सरकार की दूरदर्शिता और भारतीय चिकित्सा पद्धति का उन्नयन किया जा रहा है जिसमें यह अस्पताल बी एन वाय एस चिकित्सकों एवं योग स्नातकों के लिए वरदान साबित होने जा रहा है ।