India vs New Zealand: टीम इंडिया को शनिवार को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 113 रनों से हार मिली। इससे टीम का घरेलू मैदान पर 12 साल से टेस्ट सीरीज ना हारने का सिलसिला भी टूट गया।
शर्मनाक हार के बाद अब टीम मैनेजमेंट एक्शन मोड़ में आ गई है, जहां उसने तीसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए अब सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले के बाद सभी खिलाड़ियों का मुंबई टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल होना जरूरी होगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन प्रैक्टिस के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह जरूरी है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता है।’
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1850239212546859503
पहले ऑप्शनल था ट्रेनिंग सेशन
इससे पहले खिलाड़ियों के लिए टेस्ट मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ट्रेनिंग करना ऑप्शनल था ताकि वो तरोताजा रह सकें। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चौंकाने और शर्मनाक टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब ऐसा नहीं होगा।