मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. रविवार सुबह प्लेटफॉर्म पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ इतनी उमड़ी कि पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई. भगदड़ की घटना में 10 यात्री घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
read ,more : CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ़्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है यात्री ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन आई और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई.घायल यात्रियों को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं. बड़ी संख्या में मुंबई में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग दीपावली और छठ मनाने के लिए ट्रेन के जरिए रवाना हो रहे हैं.घायलों की पहचना शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखधर गुप्ता (28), रवीन्द्र हरिह चुमा (30), रामसेवक रवीन्द्र प्रसाद प्रजामती (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के तौर पर हुई है।
https://x.com/mid_day/status/1850393420897882521