छतरपुर | BIG ACCIDENT: झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर बागेश्वर धाम के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से भीषड़ हादसा हो गया हैं, बस रीवा से झांसी की ओर जा रही थी, तभी बस अचानक डिवाइडर को लांघते हुए ट्रक जा घुसा जिससे बस सीधे खाई में जा गिरी, बस में लगभग 40 सवारी सवार थे, घटना की जानकारी लगते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र रैफर कर दिया है, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस हादसे में 1 की मौत हो गई है, और लगभग 20 लोग घायल है, हादसे की वजह ट्रक का पहिया फटना बताया जा रहा है
दरअसल रीवा से सतना पन्ना छतरपुर होते हुए झांसी की ओर जा रही संध्या ट्रेवल्स की बस लगभग रात में 1:00 बागेश्वर धाम तिगड्ढे के पास हादसे का शिकार हो गई हैं, बताया जा रहा है कि छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का अचानक पहिया फट गया और वह सीधे डिवाइडर को लांघते हुए छतरपुर की ओर जा रही बस से भिड़ गया, जिससे बस सीधे खाई में जा गिरी और ट्रक के फरख़च्चे उड़ गए, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बमीठा पुलिस ने घायलों को जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया है फिलहाल अभी घायलो की संख्या और मृतकों की संख्या बता पाना मुश्किल है