BIG NEWS : स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज रविवार रात को 3 दिवसीय दौर पर भारत पहुंच गए हैं। स्पेनिश PM पेड्रो आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के वडोदरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यहां टाटा एडवांस लिमिटेड की एयरक्राफ्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन से पहले PM मोदी, स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सांचेज की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी पत्नी बेगोना गोमेज भी भारत आई हैं। स्पेन के किसी भी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुईस ने भारत की यात्रा की थी।
वडोदरा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी PM सांचेज के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।
वडोदरा के शाही पैलेस में होगा लंच
एयरक्राफ्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी और PM सांचेज वडोदरा के शाही लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां दोनों नेता यूजिनी (कुलीन) हॉल में लंच करेंगे। पैलेस में शास्त्रीय संगीत की धुनों के बीच कांसे की थाली में गुजराती, पंजाबी और स्पेनिश भोजन परोसा जाएगा।
लक्ष्मी विलास पैलेस जाने के दौरान उनके रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए 15 मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर गुजरात का विश्व प्रसिद्ध दांडिया, आदिवासी नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी संगीत-नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया, केरल का कुचिपुड़ी आदि का परफोर्मेंस होगा।