BREAKING : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही है, जो कि अब एक स्थानीय मंदिर के आसपास छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
इस आतंकवादी गतिविधि की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमों ने मिलकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल इलाके में सुरक्षा को मजबूत किया गया है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे घात लगाकर बैठे तीन अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की। यह घटना अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास हुई है। 32 फील्ड रेजिमेंट ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।