गरियाबंद | जिले में मिट्टी के दीए बेचने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने इस विषय में डिप्टी सीएम अरुण साव से माँग की थी वही कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश जारी करने के बाद से कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। नपा अध्यक्ष ने निर्देशित किया है कि नपा क्षेत्र में उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस फैसले से मिट्टी के दीए बनाने वाले लोगों के हौसले भी बढ़ेंगे। वे शहर में आकर अपनी दुकान लगा सकेंगे। डिप्टी सीएम ने सोमवार को जिले के नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे कुम्हारों से किसी तरह का कोई टैक्स न लें और मिट्टी के सामान की बिक्री के लिए कुम्हारों को प्रोत्साहित करें। कुछ साल पहले तक देश के बाजारों में दीपावली के समय मिट्टी के दीपों की बिक्री खूब होती थी। मगर जब से चाइना के दीपक आए हैं, उसके बाद से लोगों का रुझान मिट्टी के दीपकों के प्रति कम हुआ है।
नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने डिप्टी सीएएम अरुण साव को धन्यवाद ज्ञापित किया
नपा अध्यक्ष मेमन ने कहा डिप्टी सीएम अरुण साव के इस फैसले से जहाँ दिए बेचने वाले दुकानदार बेहद खुश नज़र आ रहे है वही बिना टैक्स लगा सकेंगे दुकान शहर सहित अन्य तहसील मुख्यालय में हर साल दिवाली से पहले दीपकों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में बाजार में चाइना के आर्टिफिशियल दीपक नजर आते हैं। अब जबकि डिप्टी सीएम ने मिट्टी के दीपक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्हें टैक्स फ्री किया है, तो स्वाभाविक है कि बाजार में देसी मिट्टी के दीपक बेचने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा।